बरेली में प्रधान प्रत्याशी के देवर को मारी गोली, थाने में भीड़ ने किया हंगामा

बरेली
बरेली में गांव बल्ली की प्रधान प्रत्याशी कमलेश के देवर को घर से निकलते समय अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गोली ग्रामीण के दाहिने हांथ में लगी। घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल ग्रामीणों को शांत कराकर घायल को इलाज को बरेली भेज दिया।
ग्राम बल्ली निवासी हरिओम को गुरुवार शाम लगभग 6 बजे अज्ञात लोगों ने घर से बाहर निकलते हुए गोली मार दी। घायल को लेकर ग्रामीण थाने पहुंचे और थाने पर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर सीओ बहेड़ी यतेन्द्र सिंह नागर थाने पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। घायल को बरेली भेज दिया।
घायल हरिओम के भाई पवन ने बताया कि गत वर्ष 7 फरवरी 2020 को उसके भाई रूपेश को गांव के लोगों ने चुनावी रंजिश में ट्रैक्टर ट्राली से फैक्ट्री गन्ना ले जाते समय गांव के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें तीन लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मगर शीशगढ़ पुलिस ने उक्त घटना में ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट दिखाकर एफआर लगा दी थी। जिसका खामियाजा आज उन्हें फिर भुगतना पड़ा। इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
पुलिस की कार्यशैली को लेकर किया हंगामा
ग्रामीणों का कहना था कि गत वर्ष हरिओम के भाई की गांव के लोगों ने चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय वह ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर मीरगंज चीनी मिल जा रहे थे। जिसमें तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया था, मगर पुलिस ने एक्सीडेंट दिखाकर मामले में एफआर लगा दी थी। नामजद आरोपियों को थाने से ही रिहा कर दिया था।