बांग्लादेश को 4-0 से हरा भारत लगाातर पांचवीं बार सैफ महिला फुटबाल के फाइनल में

विराटनगर (नेपाल)
चार बार की गत चैम्पियन भारत ने बुधवार को यहां बांग्लादेश पर 4-0 की शानदार जीत से सैफ महिला फुटबाल चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। डालिमा छिब्बर ने 18वें मिनट में भारत के लिये गोल की शुरूआत की जिसके बाद इंदुमति काथीरेसन (23वें और 37वें मिनट) ने दो गोल दागे। मनीषा ने इंजुरी समय में गोल किया जिससे गत चैम्पियन ने टूर्नामेंट के तीन मैचों में 15 गोल कर लिये हैं। अब भारतीय टीम शुक्रवार को होने वाले फाइनल में मेजबान नेपाल से भिड़ेगी।