बाइक की डिक्की में रखे थे पैसे, वापस आया तो मिले गायब

बाइक की डिक्की में रखे थे पैसे, वापस आया तो मिले गायब

रायपुर 
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक किसान से 1 लाख 20 हजार रुपए की उठाईगिरी कर ली. बता दें कि जिले के धरमपुरा गांव का रहने वाला किसान तोरणलाल पटेल कुरुद क्षेत्र के सहकारी बैंक से 1 लाख 20 हजार रुपए निकालने के बाद अपने घर लौट रहा था. किसान ने रुपए अपनी बाइक की डिक्की में रखी थी. इस बीच माना बस्ती के एक होटल में किसान पानी पीने के लिए रुका, लेकिन जब वो वापस आया तो उसके रुपए डिक्की से गायब हो चुके थे. पीड़ित की मानें तो दो बाइक सवारो ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, मामले में शिकायत होने पर माना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

गौरतलब हो कि बीते दिनों जांजगीर चांपा जिले में भी अज्ञात अपराधियों ने धान बिक्री के पैसे बैंक से निकालकर घर जा रहे एक किसान से 1 लाख रुपए लूट लिए थे. चंद्रपुर के रहने वाले लोकनाथ देवांगन (किसान) जिला सहकारी बैंक से 1 लाख रुपए निकालकर अपने घर जा रहे थे. तभी चंद्रपुर के नगर पंचायत चौक के पास बाइक खराब होने के चलते अपनी गाड़ी को बनवाने के लिए दुकान में रुक गया. इसके बाद नोटों से भरा बैग बाइक में ही छोड़कर दुकान संचालक को पैसे देने अंदर दुकान में चला गया. किसान जब वापस आया तो उसका बैग अपराधी लेकर भाग चुके थे.