बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्‍स 37 हजार 300 के स्‍तर पर

बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्‍स 37 हजार 300 के स्‍तर पर

मुंबई

    सोमवार को सेंसेक्स 52.16 अंकों की तेजी के साथ 37,402.49 पर बंद हुआवहीं निफ्टी 6.10 अंकों की तेजी के साथ 11,053.90 के स्‍तर पर रहा

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन कुछ मिनटों में ही सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर आ गए. सेंसेक्‍स 37 हजार 300 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह निफ्टी की बात करें तो 11 हजार के स्‍तर पर आ गया. कारोबार के शुरुआत में इन्‍फोसिस, टीसीएस और पावर ग्रिड के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही.