बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 31 अंक गिरा और निफ्टी 10750 के नीचे खुला

 
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 31.60 अंक यानि 0.09 फीसदी गिरकर 35,185.51 पर और निफ्टी 10.60 अंक यानि 0.10 फीसदी गिरकर 10,660.80 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी गिरा और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.23 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, मेटल, फार्मा, ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 72 अंक गिरकर 26,431 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी मेटल में 1.35 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.07 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी आईटी में 0.43 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी के चलते अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 182 अंक यानि 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 24,356.7 के स्तर पर, नैस्डैक 84 अंक यानि करीब 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 7,586.5 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.4 अंक यानि करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 2,736.6 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 111 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 21,658 के स्तर पर, हैंग सेंग 85 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 28,097 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 41.5 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 10,716.5 के स्तर पर नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
बीपीसीएल, इंफोसिस, एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, टीसीएस, रिलायंस

टॉप लूजर्स
वेदांता, टाइटन, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचडीएफसी, कोल इंडिया