बिलासपुर में चोरों का आतंक, बैंक और ज्वेलरी शॉप को बना रहे निशाना

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रतनपुर में चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है, जहां लगातार दो दिन चोरों ने बैंक और ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया. बीते शनिवार की रात में रतनपुर के ग्राम चपोरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहरी दीवार पर चोरों में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया था. इसके बाद रविवार की रात को रतनपुर के मेन महामाया चौक स्थित श्रृंगार ज्वेलर्स को चोरों ने निशाना बनाया है.
चोरों ने आधी रात बीच चौक में स्थित ज्वेलर्स दुकान के अंदर घुसे और चोरी की. दुकान संचालक शशिभूषण का दावा है कि दुकान के अंदर रखे चांदी के जेवरात और आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेत पौने दो लाख रुपये के माल पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया. हालांकि दुकानदार रोज शाम को सोने के महंगे जेवरातों को अपने साथ ले जाया करता है. इसलिए उसके सोने के जेवरात बच गए.
बिलासपुर के कोटा एसडीओपी अभिषेक सिंह ने बतया कि दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. बैंक और ज्वेलरी शॉप दोनों के आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जांच जारी है. जल्द ही मामले में सफलता मिलने की उम्मीद है.