बीजेपी के स्थापना दिवस पर राज्य मंत्री यादव ने किया पौधारोपण

बीजेपी के स्थापना दिवस पर राज्य मंत्री यादव ने किया पौधारोपण

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर अशोकनगर जिले के ग्राम बहादुरपुर में स्थित पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया। इस अवसर पर यादव ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण आवश्यक है, बीजेपी के स्थापना दिवस ने इसका महत्व और भी बढ़ा दिया है।

राज्य मंत्री यादव ने कहा कि मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता है, इस कारण वृक्षारोपण हनुमान मंदिर में किया गया। यह पौधा जल्द ही छायादार वृक्ष के रूप में बड़ा होकर मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओं को छाया प्रदान करेगा।