बीजेपी ने की कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग, फिर चुनाव आयोग में शिकायत

बीजेपी ने की कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग, फिर चुनाव आयोग में शिकायत

भोपाल
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने कमलनाथ की फिर चुनाव आयोग में शिकायत की है. ये शिकायत स्टार प्रचारक पर बैन के बावजूद हाटपिपलिया में प्रचार प्रसार करने को लेकर की गई है. बीजेपी ने कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, बीजेपी ने उमंग सिंगार द्वारा सिंधिया पर दिए बयान को लेकर भी चुनाव आयोग में शिकायत भी की. अंतिम दौर के चुनाव प्रचार पर बीजेपी महामंत्री भगवानदास सबनानी का कहना है कि ग्वालियर चंबल के अलावा भी दूसरी सीटों पर हमारा पूरा फोकस है. कांग्रेस की जमीन खिसक गई है. जनता ने परिणाम दे दिया है, इसलिए कांग्रेस बौखला गई है.

वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रदेश की मंत्री और भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में एक नवंबर को एक दिन के लिए राज्य में प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया है. मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है जिसके लिए प्रचार एक नवंबर (रविवार) शाम को थम जाएगा. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा, ‘‘आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 और इस संबंध में प्राप्त अन्य सभी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इमरती देवी के मध्य प्रदेश में कहीं भी एक नवंबर को एक दिन के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.’’

दरअसल, चुनाव आोग इस बार काफी सख्त है. इमरती देवी से पहले चुनाव आयोग ने 'गलत भाषा' के इस्तेमाल के मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव को राज्य में किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैलियों, रोड शो और साक्षात्कार, और मीडिया में सार्वजनिक भाषण देने से रोक लगा दी थी. आयोग ने उनके ऊपर भी एक दिन के लिए रोक लगाई थी. इसकी वजह से मंत्रीजी एक दिन यानी 31 अक्टूबर किसी चुनावी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. वहीं, चुनाव आयोग ने एमपी की मंत्री उषा ठाकुर को भी नोटिस जारी कर दिया है. मालूम हो कि 20 अक्टूबर को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने कथित तौर पर 'धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता पन्नपा रही है', ऐसा बयान दिया था. अब चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मंत्री उषा ठाकुर से  48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.