बीजेपी मुख्यालय की वजह से डूब रही मिंटो रोड: AAP विधायक
नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई दो घंटे की बारिश ने एमसीडी और दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल दी. सोमवार को दूसरी बार हुई मॉनसून की बारिश से कनॉट प्लेस और पुरानी दिल्ली को जोड़ने वाले मिंटो रोड पर 10 फीट तक पानी भर गया. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने मिंटो रोड पर पानी भरने के लिए बीजेपी मुख्यालय को जिम्मेदार ठहराया है.
दअरसल आधे घंटे की बारिश होते ही मिंटो रोड पर 10 फीट तक पानी भर गया था जिससे बस तक डूब गईं थीं. इसको लेकर सवाल तब उठे जब बारिश होते ही बार बार पानी मिंटो रोड रेलवे अंडरपास पर इकट्ठा हो जाता है. जब इसको लेकर दिनेश मोहनिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने बीजेपी मुख्यालय को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने बताया दिल्ली जल बोर्ड ने बरसाती पानी की निकासी के लिए बनी अंग्रेजों के जमाने की बड़ी ड्रेन को बीजेपी मुख्यालय के पास सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया और इसे काली मंदिर के पास छोटे नाले से जोड़ा दिया. छोटा नाला पानी के दबाव को नहीं झेल पा रहा है. इस वजह से तेज बारिश होते ही मिंटो रोड पर पानी भर जाता है.
उन्होंने ये भी बताया कि बहुत ही पुराना बड़ा नाला पहाड़गंज में बनाया गया था. जो दीनदयाल मार्ग पर बीजेपी मुख्यालय के सामने से गुजरती था. इसमें आने वाला पानी आईटीओ के पास नाले में गिरता था, लेकिन अब उस बड़े नाले को बीजेपी मुख्यालय के पास बंद कर दिया गया और काली बड़ी मंदिर के पास छोटे नाले से जोड़ दिया गया.
अब मुसीबत ये है कि कम चौड़ाई होने की वजह से छोटा नाला पानी का प्रेशर नहीं झेल पा रहा है और ओवरफ्लो हो जाता है. दिनेश मोहनिया ने कहा कि इसका समाधान तभी है जब मिंटो रोड से आईटीओ की तरफ जाने वाली सड़क पर बने बड़े नाले से इसे जोड़ेंगे.