बेमेतरा के 49 वैक्सीनेशन केंद्रों के लिए पहुंचा 28,000 डोज वैक्सीन का खेप

बेमेतरा
कोविड-19 टीका लगवाने के लिए परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोविड वैक्सीन की 28,000 डोज की एक खेप शुक्रवार की शाम को जिले में पहुंच गई। इसे टीकाकरण केंद्रों के कोल्ड चैन पॉइंट्समें पहुंचा दिया गया है। 28,000 डोज में 22,000 डोज कोविशील्ड और 6,000 डोज कोवैक्सीन के प्राप्त हुए हैं। जिले के साजा में 7,000, बेरला में 6,000, बेमेतरा में 8,500 व नवागढ़ में ब्लॉक में 6,500 वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई है।
आज हवाई मार्ग से प्रदेश में वैक्सीन की 2 लाख डोज राजधानी के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जिलों के स्पेशल वाहनों से वैक्सीन को भेजा गया है । शनिवार से एक बार फिर से जिले के 48 शासकीय व एक नीजीटीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को अधिक से अधिक टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार से ही जिले में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई थी। इसके बाद से ही लोग टीकाकरण के लिए परेशान थे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कुमार कोहाड़े ने बताया 16 जनवरी से अब तक जिले में लगभग एक लाख हितग्राहियों ने टीका लगवा लिया है। जबकि 45 व 60 से अधिक आयु उम्र के लगभग 1.60 लाख लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य 30 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ कोहाड़े ने बताया, वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से आज सिर्फ जिले के एक मात्र टीकाकरण केंद्र कुसमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 हितग्राहियों को टीके लगाए गए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कोहाड़े ने बताया, अब तक जिले के 90,757 लोगों को पहला डोज व 9,241 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। प्रथम डोज के टीके लगवाने में महिलाएं सबसे आगे हैं जिसमें 46,622 महिला व 44,122 पुरुष सहित 13 थर्डजेंडर हितग्राहियों ने भी टीके लगवाएं हैं। अब जिले में 99,061 डोज कोवीशिल्ड और 937 डोज कोवैक्सीन का टीका लगे हैं। जिले में आयु वर्ग के अनुसार सबसे अधिक 45 उम्र से पार 50,640 लोगों ने प्रथम डोज टीके लगवाएं है। इसी तरह 18-25 उम्र के 347 लोगों ने , 25-45 उम्र के 4,500 लोगों और 60 से अधिक उम्र के 35,265 सहित 90,757 हितग्राहियों ने प्रथम डोज के टीके लगवाएं हैं।