भाजपा का प्रस्ताव, एक मतदान केंद्र पर हो सिर्फ 700 वोटर

रायपुर
 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत को एक दर्जन सुझाव दिया। भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि मतदाता पूर्व की तुलना में अत्यधिक जागरूक हो चुका है तथा बड़ी संख्या में मतदान हो रहा है। मतदान का प्रतिशत बढ़ने से मतदान केंद्र पर मतदाताओं को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। जिसके कारण कुछ मतदाता मतदान के लिए ही नहीं आते हैं।

भाजपा ने प्रत्येक मतदान केन्द्र में अधिकतम 700 मतदाताओं को रखने का प्रस्ताव दिया है। सुंदरानी ने बताया कि आयोग को यह सुझाव दिया गया कि मतदाता के निवास स्थान को ध्यान में रखकर मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया जावे। मतदान केन्द्रों को मतदाता के निवास स्थल से अत्यधिक दूरी पर स्थापित न करें।

संवेदनशील क्षेत्रों में स्थपित मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन कर खुले एवं शांत स्थल पर करें, ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। किन्हीं कारणों से कुछ क्षेत्र विशेष के मतदाताओं को अन्य क्षेत्रों में विस्थापित किया गया है। ऐसे मतदाताओं का नाम पुराने क्षेत्र से विलोपित कर नये क्षेत्र में जोड़ने का कार्य जिला निर्वाचन कार्यालय करे।

मतदाता सूची में मतदाता के निवास स्थान का विवरण लिखा जाता है इसमें अत्यधिक त्रुटि है। मतदाता परिचय-पत्र में बहुत सी त्रुटियां हैं। जैसे मतदाता का नाम/पिता का नाम/पता/फोटो इत्यादि। इन त्रुटियों को अतिशीघ्र सुधारा जावे। भाजपा की तरफ से श्रीचंद सुंदरानी, जेपी चंद्रवंशी और राजीव अग्रवाल भी उपस्थित थे।