भारत में तिपहिया रिक्शों का मजबूत विकल्प बन सकता है यह 'छोटू' वाहन, कीमत भी होगी कम

नई दिल्ली
Bajaj Qute को 2012 आॅटो एक्स्पो में पेश किया गया था। उस वक्त इसको RE60 कोडनेम के तहत पेश किया गया था। फाइनली, इसको भारत सरकार ने भी सड़क पर चलने की वैधता दे दी है। Bajaj Qute एक क्वॉड्रिसाइकल है। मेड इन इंडिया बजाज क्यूट क्वॉड्रिसाइकल को अब तक इंटरनैशनल बाजारों में एक्सपोर्ट किया जा रहा था। इसमें 216सीसी, सिंगल सिलिंडर, वाटर कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस छोटे से इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बजाज का दावा है कि Qute 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। चार पैसेंजर्स के लिए बने इस वाहन में 2+2 या 1+3 का कंफिगरेशन दिया जा सकता है। इसका वज़न महज 400 किलोग्राम होगा। 2.75 m इसकी लंबाई, 1.3 m चौड़ाई होगी। इसमें 44 लीटर की बूटस्पेस कैपेसिटी होगी। 

अमेरिका में इसको 2,000 अमेरिकी डॉलर में बेचा जाता है। निकट भविष्य में इसके एलपीजी या सीएनजी आॅप्शन में भी अवेलेबल कराया जा सकता है। इसको हल्के बॉडी शेल पर बनाया गया है और इसमें मजबूत स्टील और प्लास्टिक मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। ये भारत में आॅटो रिक्शा के विकल्प के तौर पर तेजी से उभर सकते हैं। इसमें चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है और यह चारों तरफ दरवाजों से बंद है। ऐसे में यह तिपहिया आॅटो रिक्शों के मुकाबले कहीं अधिक सेफ है। बजाज इसे 1.5 लाख रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। इसे प्राइवेट कार खरीदारों को नहीं दिया जाएगा।