भारतीय महिला फुटबाल टीम का तैयारी शिविर एक जुलाई से

भारतीय महिला फुटबाल टीम का तैयारी शिविर एक जुलाई से

नयी दिल्ली
मणिपुर की एन बाला देवी उन 30 संभावित खिलाड़यिों में शामिल हैं जिन्हें एक जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबाल टीम के तैयारी शिविर के लिए मंगलवार को बुलाया गया। मुख्य कोच मेमोल राकी ने शिविर के लिए संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। भारत इस शिविर के जरिए स्पेन में होने वाले कोटिफ टूर्नामेंट और एएफसी महिला एशिया कप 2022 क्वालीफायर की तैयारी करेगा। हाल में संपन्न इंडियन वुमेन्स लीग के सात मैचों में सर्वाधिक 26 गोल दागने वाली बाला देवी अन्य खिलाड़यिों के साथ यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शिविर में हिस्सा लेंगी जो 19 जुलाई तक चलेगा।

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
गोलकीपर: लिनथोइंगाम्बी देवी, अदिति चौहान, सौम्या नारायणसामी, क्रिस्टल ंिपटो और अर्चना ए।
डिफेंडर: आशालता देवी, स्वीटी देवी, जबामनी टुडु, दालिमा छिब्बर, लाको फुती, मिशेल एम चश्तान्हा, वाई पाप्की देवी, समीक्षा और कोमल कुमारी।
मिडफील्डर: संगीता बासफोरे, संजू, सुमित्रा कामराज, इंदुमति कथिरेसन, रंजना चानू, मनीषा, रितु रानी और रतनबाला देवी।
फारवर्ड: अंजू तमांग, बाला देवी, डेंगमेई ग्रेस, अनुष्का सैमुअल, रेणु, दया देवी, रोजा देवी और संध्या रंगनाथन।