भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

नवादा
बिहार के नवादा जिले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की है जहां रात 27 वर्षीय युवक विवेक कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी.

उसकी हत्या भूमि विवाद में की गई. इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने शव के साथ वारसलीगंज-खराट पथ पर दरियापुर गांव के समीप लाश के साथ रोड को जाम कर दिया. पीड़ित परिवार अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की लेकर सड़क को जाम किए हुए हैं.

सड़क जाम की सूचना पर वारसलीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का कार्य कर रही है मगर ग्रामीण नहीं मान रहे हैं. स्थानीय विधायिका अरुणा देवी भी गांव पहुंचकर लोगों को समझाने पहुंची जिसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ. अभी तक शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है.

ग्रामीण इस हत्या के पीछे गांव के ही अनिल सिंह का हाथ बता रहे हैं. उनके साथ भूमि का एक पुराना विवाद चला आ रहा है. घटना के बाद से अनिल सिंह परिवार संग घर से फरार है.