महिला की आत्महत्या के मामले में डीएसपी व सहेली पर मामला दर्ज

महिला की आत्महत्या के मामले में डीएसपी व सहेली पर मामला दर्ज

दुर्ग
भिलाई पुलिस ने डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव और उसकी सहेली पायल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। डीएसपी और उसकी सहेली पायल ने शुक्रवार की रात को मृतका को उसकी बेटी व परिवार वालों के सामने जलील कर उसे थप्पड़ मारा था। इसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली थी।

डीएसपी ने मृतका पर आरोप लगाया था कि उसके पति से मृतका के अवैध सम्बंध हैं। इस घटना के विरोध में परिजनों और मोहल्ले वालों शनिवार की शाम को ही भिलाई 3 थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया था और अपराध दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद सभी शव लेकर चले गए थे।
इसके बाद रविवार को सभी फिर से थाने पहुंचे और अपराध दर्ज करने की मांग की। पुलिस की तरफ से कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर सभी भिलाई 3 पदुम नगर स्थित सीएम हाउस के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुए। आक्रोशित लोगों को सीएम हाउस की तरफ जाता देख पुलिस ने फौरन अपराध दर्ज कर लिया। एफआईआर होते ही आरोपित डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव फरार हो गई है और उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है।