महेंद्र सिंह धोनी के खेलने पर फैसला कल लेंगे : फ्लेमिंग

महेंद्र सिंह धोनी के खेलने पर फैसला कल लेंगे : फ्लेमिंग

चेन्नई
चेन्नई सुपर ंिकग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मंगलवार को कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले सप्ताह बीमार थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार के मैच में उनके खेलने पर फैसला टास से पहले लिया जायेगा । फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी ठीक हो रहे हैं। वह पिछले सप्ताह बीमार थे । हम उनके खेलने पर फैसला कल लेंगे। धोनी ने अभ्यास में भी भाग नहीं लिया । दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और जडेजा की उपलब्धता के बारे में उन्होंने कहा कि फाफ ठीक है । जडेजा भी अभ्यास कर रहा है। वे कल खेल सकते हैं । धोनी के नहीं खेलने पर उसकी भरपाई कैसे करेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी । उन्होंने कहा कि हमारे पास कई बड़े खिलाड़ी हैं जो चल नहीं पा रहे । हमें आखिरी चार मैचों में उनसे उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी ।