मासूम बच्चियों को पीटने वाली मां कानून के शिकंजे में
ग्वालियर
एमपी के ग्वालियर में एक निर्दयी मां का मामला सामने आया है.महिला के पति ने पुलिस को सुबूत देते हुए अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है कि वह अपनी दो मासूम बच्चियों पर जुल्म ढाती है और उनको बुरी तरह पीटती है.कुछ सालों पहले दिल्ली निवासी एक युवती की शादी ग्वालियर में हुई थी.शादी के बाद युवती दो बच्चियों की मां बनी. बेटा न होने का उसको मलाल था हालांकि पति दोनों बच्चियों से बेहद प्रेम करता है.लेकिन पत्नि द्वारा अपनी सगी बेटियों को पीटा जाता था,जब उनका बाप घर में नहीं होता था.जब बच्चियों ने यह बात अपने पिता को बताई तो उसने पत्नी को रोका लेकिन पत्नी नहीं मानी.परेशान पति ने रिश्तेदारों के जरिए पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन बात मानने की बजाए बच्चियों पर जुल्म ढहाती रही.
आखिरकार पति ने पुलिस की पनाह ली लेकिन पुलिस को सगी बेटियों पर मां के द्वारा जुल्मो-सितम की कहानी हजम नहीं हुई.पुलिस ने पति को भगा दिया.पति ने हिम्मत नहीं हारी और आखिर में उसने अपने घर में चोरी-छिपे सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए.सीसीटीवी कैमरों में बच्चियों के साथ मारपीट की घटना आवाज के साथ रिकॉर्ड हो गई.इन्हीं वीडियो के आधार पर पति ने कोर्ट में परिवाद दायर किया.परिवाद में एडीजे कोर्ट ने बाल संरक्षण आयोग की एक टीम को पीड़ित बच्चियों के घर भेजा और बच्चियों के पड़ोसियों से भी बातचीत की. बाद में न्यायालय ने दोनों बच्चियों से खुद बात की और मामले की असलियत सामने आने पर कलयुगी मां पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया गया.आरोपी मां दिल्ली स्थित अपने मायके में है जबकि दोनों बच्चियां ग्वालियर स्थित अपने पिता के पास हैं.