मेन इन ब्लैक: इंटरनैशनल मूवी रिव्यू

कलाकार: क्रिस हेम्सवर्थ,टीसा थॉम्पसन,रेबेका फर्ग्युसन,लियाम नीसन,एम्मा थॉम्पसन
निर्देशक: एफ गेरी ग्रे
मूवी टाइप: ऐक्शन,साइंस फिक्शन
अवधि: 2 घंटा 4 मिनटआपके शहर में शो टाइम
'मेन इन ब्लैक: इंटरनैशनल' मेन इन ब्लैक सीरीज की रीबूट है। हॉलिवुड की सुपरहिट सीरीज मेन इन ब्लैक में दर्शकों ने अब तक विल स्मिथ और टॉमी ली जोन्स जैसे एमआईएबी एजेंट्स को एलियंस से ब्रह्मांड और पृथ्वी की रक्षा करते देखा है, मगर इस बार 'मेन इन ब्लैक: इंटरनैशनल' में आप एजेंट्स क्रिस हेम्सवर्थ और टीसा थॉम्पसन को ब्रह्मांड और हाइव की रक्षा करते देखेंगे। हम आपको बता दें कि क्रिस और टीसा अवेजंर्स सीरीज में थॉर और वाल्किरी के रूप में काफी फेमस रहे हैं।
कहानी: फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है मौली ( टीसा थॉम्पसन) से। उसके माता-पिता की याददाश्त एक एलियन के हमले के बाद खो गई थी, मगर मौली के दिलो-दिमाग से उन यादों को कोई मिटा नहीं पाया था। बरसों तक मेन इन ब्लैक संगठन की खोज करते हुए वह आखिरकार एलियंस की उस दुनिया में पहुंच जाती है, जिसका उसे हमेशा से विश्वास था। अपनी होशियारी, सूझबूझ और बहादुरी के बल पर वह एमआईबी की हेड एजेंट ओ (एम्मा थॉम्पसन) पर प्रभाव जमाने में कामयाब हो जाती है और एजेंट एम के रूप में प्रोबेशन पीरियड पर एमआईबी की एजेंट नियुक्त कर दी जाती है। उसे अपनी काबिलियत साबित करने के लिए लंदन भेजा जाता है, जहां उसकी मुलाकात हैंडसम और जांबाज एजेंट एच (क्रिस हेम्सवर्थ) से होती है। एजेंट एम और एजेंट एच को लंदन के हेड हाइ टी (लियाम नीसन) एक असाइनमेंट सौंपता है, मगर जब एम और एच उसे पूरा करने के लिए निकलते हैं, तो उन्हें कई हैरतअंगेज कारनामों और किरदारों का सामना करना पड़ता है।
रिव्यू: मेन इन ब्लैक सीरीज की पहली फिल्म 1997 में आई थी। यह फिल्म महज एमआईबी सीरीज की परंपरा का निर्वाह करती नजर आती है। पिछली सीरीज की तरह फिल्म में हैरतअंगेज और अजीबोगरीब एलियंस की भरमार है। स्पेशल इफेट्स और ऐक्शन दृश्य शानदार है, मगर यह फिल्म आपको ऐसा कुछ नया नहीं देती जो आपने पहले इस सीरीज में देखा न हो। कहानी और स्क्रीनप्ले में कमियां हैं। एमआईबी: इंटरनैशनल तक आते-आते दर्शकों की उम्मीदों का बढ़ना स्वाभिवक है। फिर फिल्म का क्लाइमैक्स भी उतना दमदार साबित नहीं हो पाया है। ऐसा लगा मानो निर्देशक उसे जल्दी से निपटाने के चक्कर में था।
क्रिस हेम्सवर्थ और टीसा की जोड़ी और केमिस्ट्री यकीनन फिल्म का प्लस और राहत देनेवाला पहलू साबित हुआ है। दोनों ने अपने किरदारों के जरिए अपने जादू को जगाए रखा है। परदे पर दोनों को देखना सुखद साबित होता है। रेबेका फर्ग्युसन, लियाम नीसन और एम्मा थॉम्पसन जैसे मंजे हुए कलाकारों को ज्यादा मौका नहीं दिया गया है।