मोंटे कार्लो ने आंद्रे रसेल को बनाया स्पोर्ट्सवियर ब्रांड का अंबैसडर

नयी दिल्ली
परिधान कंपनी मोंटे कार्लो ने शुक्रवार को कहा कि उसने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आं्रदे रसेल को अपने स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ‘रॉक इट’ का ब्रांड अंबैसडर बनाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जमैका के आॅल-राउंडर अब ब्रांड के लिये विपणन एवं प्रचार गतिविधियों का चेहरा होंगे। रॉक इट ब्रैंड के तहत जिम (व्यायामशाला) व खेल मैदान की पोशाकें पेशकश की जाती हैं। मोंटे कार्लो के कार्यकारी निदेशक एवं रॉक इट के संस्थापक ऋषभ ओसवाल ने कहा कि आं्रदे रसेल ब्रांड के मूलतत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं और वह इसे नयी उंचाइयों तक ले जाएंगे।