मोदी के वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध कर सकता है विपक्ष, अंतिम फैसला आज

नई दिल्ली
बिहार में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौतों और जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी वारदातों के बीच विपक्ष ने संसद में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मंगलवार शाम संसद परिसर में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बुलाई गई बैठक पर विपक्ष ने मंथन किया है। सूत्रों ने बताया है कि बुधवार सुबह फिर UPA की बैठक बुलाई गई है और इस दौरान सर्वदलीय बैठक में जाने पर फैसला होगा। सूत्रों के मुताबिक एक देश-एक चुनाव का विपक्ष विरोध कर सकता है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा स्पीकर के लिए NDA उम्मीदवार ओम बिड़ला को समर्थन देने पर सहमति बनी है। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। मंगलवार को हुई बैठक में DMK नेता कनिमोझी, CPI नेता डी राजा और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। आपको बता दें कि 17वीं लोकसभा के गठन के साथ ही संसद सत्र शुरू हो चुका है और पहले दो दिनों में सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान में अपने दो बार से सांसद ओम बिड़ला को NDA के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया, जिसके बाद बीजू जनता दल ने समर्थन भी दे दिया। ओम बिड़ला की पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा कि यह खबर उनके परिवार के लिए खुशी और गर्व का क्षण है। वहीं, लोकसभा में BJD संसदीय दल के नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी वैसे तो NDA में नहीं है, लेकिन हमने बिड़ला का समर्थन करने का फैसला किया है।