मोबाइल चोरी के आरोप में युवक से थूक चटवाने का वीडियो वायरल, 1 आरोपी गिरफ्तार

नालंदा
बिहार के नालंदा जिले से मानवता को शर्मसार करता एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पुरुषों के एक समूह ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को बड़ी ही बेरहमी के साथ पीटा और फिर उससे थूक चटवाया।

यह घटना मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा के सिरनामा गांव पंचायत की है। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर संज्ञान लिया गया। इस मामले पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका का कहना है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि इस वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
 
बिहार में वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले सहरसा में पढ़ने जा रही एक लड़की के साथ कुछ मनचलों के द्वारा छेड़छाड़ करने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। इससे पहले भी बिहार के कई जिलों से लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने और प्रेमी-युगल के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो चुका है।