मोहन नगर तक पहुंचेगी द्वारका-वैशाली ब्लू लाइन, 4 नए स्टेशन जोड़े जाएंगे

 गाजियाबाद
वैशाली से मोहन नगर मेट्रो कॉरिडोर की संशोधित डीटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शनिवार को डीएमआरसी ने जीडीए (गाजियाबाद डिवेलपमेंट अथॉरिटी) को सौंप दी है। डीपीआर के मुताबिक, 1 अप्रैल 2024 से इस कॉरिडोर को जनता के लिए खोलने का प्लान है। इसके बाद मेट्रो की ब्लू लाइन और रेड लाइन मोहन नगर में कनेक्ट हो जाएंगी और नोएडा और दिल्ली आना-जाना और आसान हो जाएगा।
 मोहन नगर से दो रूट पर चलेगी मेट्रो
भविष्य में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से दो रूट के लिए मेट्रो चलेगी। एक मोहन नगर से चलकर साहिबाबाद होते हुए वैशाली चली जाएगी। दूसरी मोहन नगर से साहिबाबाद होते हुए नोएडा सेक्टर-62 इलेक्ट्रॉनिक सिटी की ओर जाएगी।

सेक्टर-62 से साहिबाबाद वाले कॉरिडोर पर काम की मंजूरी
जीडीए के चीफ इंजीनियर वीएन सिंह ने बताया कि इस एलिवेटेड कॉरिडोर पर तीन स्टेशन होंगे। आठ कोच की मेट्रो चलेगी। डीपीआर में यूपी और केंद्र सरकार की हिस्सेदारी तय हो चुकी है। नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद वाले कॉरिडोर की डीपीआर जल्द से जल्द बनाने का निर्देश डीएमआरसी को दिया गया है। उम्मीद है कि एक सप्ताह में दूसरे कॉरिडोर की भी डीपीआर आ जाएगी। फिर उसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

GDA से संपर्क में DMRC
वैशाली-मोहन नगर कॉरिडोर पर तीन स्थानों पर पार्किंग की जरूरत बताई गई है। साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन के पास 31463 वर्ग मीटर जमीन खाली है, जबकि मोहन नगर बस अड्डे के पास 5526 वर्ग मीटर जमीन है। यह जमीन प्रदेश सरकार की है। इसे जीडीए की लागत पर उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

1. वैशाली-मोहन नगर कॉरिडोर की दूरी 5.04 किलोमीटर।
2. कॉरिडोर पर चार स्टेशन- प्रह्लादगढ़ी, सेक्टर-14 वसुंधरा, साहिबाबाद और मोहन नगर।
3. कॉरिडोर की संभावित लागत-1808.22 करोड़ रुपये।
4. जमीन की जरूरत-868557 वर्ग मीटर।
5. काम शुरू होने की संभावना-अप्रैल 2020।
6. संभावित डेडलाइन-31 मार्च 2024।