यूपी में जहरीली शराब से मौत का मामला: हरकत में एमपी सरकार, दिया ये आदेश

यूपी में जहरीली शराब से मौत का मामला: हरकत में एमपी सरकार, दिया ये आदेश

भोपाल 
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मध्य प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है. एमपी सरकार ने हादसे से सबक लेते हुए दिए सख्ती के निर्देश दिए हैं. सरकार ने राज्य की सीमा पर कड़ी निगरानी और शराब के अवैध अड्डों पर कार्रवाई के निर्देश के निर्देश दिए हैं. बताया गया है कि अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण देने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुए दो बड़े हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. इस मामले में 175 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि 297 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी के सहारनपुर में 64 और कुशीनगर में 11 मौतों की खबर मिली है.

मामला सामने आने के बाद योगी सरकार ने इस त्रासदी की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस और आबकारी विभाग के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया. अवैध शराब के खिलाफ यूपी सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि जहरीली शराब की बिक्री को रोकने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होती है. लेकिन देखा गया है कि राज्य में अवैध शराब माफियाओं का हौसला हमेशा बुलंद ही रहता है.