यूपी में जहरीली शराब से मौत का मामला: हरकत में एमपी सरकार, दिया ये आदेश
भोपाल
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मध्य प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है. एमपी सरकार ने हादसे से सबक लेते हुए दिए सख्ती के निर्देश दिए हैं. सरकार ने राज्य की सीमा पर कड़ी निगरानी और शराब के अवैध अड्डों पर कार्रवाई के निर्देश के निर्देश दिए हैं. बताया गया है कि अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण देने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई होगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुए दो बड़े हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. इस मामले में 175 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि 297 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी के सहारनपुर में 64 और कुशीनगर में 11 मौतों की खबर मिली है.
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर सख़्ती से अंकुश लगाकर इसके अड्डों को नेस्तनाबूद किया जाये। पड़ोसी राज्यों से जुड़ी वैसी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जाये। प्रदेश के किसी भी हिस्से से इस तरह के मामले सामने आने पर दोषी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। pic.twitter.com/sLudJ07GlR
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 11, 2019
मामला सामने आने के बाद योगी सरकार ने इस त्रासदी की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस और आबकारी विभाग के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया. अवैध शराब के खिलाफ यूपी सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि जहरीली शराब की बिक्री को रोकने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होती है. लेकिन देखा गया है कि राज्य में अवैध शराब माफियाओं का हौसला हमेशा बुलंद ही रहता है.
bhavtarini.com@gmail.com 
