राहुल के आरोपों से बौखलाई भाजपा लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

नई दिल्ली
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के हमलों से तिलमिलाई भाजपा विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पर विचार कर रही है। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए। राफेल डील पर देश के कई हिस्सों में हो रही हिंसा पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया।
राहुल गांधी के आरोपों से तिलमिलाई भाजपा ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है । भाजपा का कहना कहना है कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय पर बेबुनियाद आरोप लगाए है। राफेल डील को लेकर राहुल के आरोपों से भाजपा लेकर ज्यादा परेशान है। इसलिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने जा रही है। इस संबंध में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि बीजेपी सांसद संसद के सामने गलत तथ्य रखने के कारण राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगें।