राहुल ने मोदी को लिखी चिट्ठी-PM जी सदन में लाएं महिला आरक्षण बिल, हम देंगे साथ
नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की मांग की है। राहुल ने चिट्ठी में लिखा कि केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल लेकर आए, कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। कांग्रेस इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस करके चिट्ठी जारी करने वाली है। माना जा रहा है कि राहुल पीएम मोदी के ट्रिपल तलाक पर दांव खेला है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोनिया गांधी ने भी महिला आरक्षण का मुद्दा उठाया था और इस संबंधी सितंबर 2017 में पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। तब सोनिया ने मोदी से कहा था कि आपकी सरकार के पास लोकसभा में बहुमत है, आप महिला आरक्षण बिल को पास कराएं। साल 2010 में महिला आरक्षण विधेयक को राज्यसभा में पास कराया गया था लेकिन यह लोकसभा में पारित नहीं हो सका था। इस विधेयक के तहत संसद और राज्य विधान सभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव है।