रेलवे अधिकारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- धन्यवाद
गोरखपुर
उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर ने शाहपुर इलाके में स्थित अपने सरकारी बंगले में कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर तरूण शुक्ला अपने घर के ड्राइंग रूम में मृत पाए गए। उनके शव के पास रिवाल्वर पड़ा हुआ था। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सभी को धन्यवाद लिखा है और कहा गया है कि इस मामले की जांच नहीं की जाए।
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। सुसाइड नोट की लिखावट उनकी लिखावट से मिलती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई सुराग मिल सकता है।
बता दें कि, तरूण शुक्ला क्रिकेट खिलाड़ी थे और रणजी ट्रॉफी खेल चुके थे। शुक्ला बरेली के रहने वाले थे और उत्तर पूर्व रेलवे क्रिकेट टीम के 10 साल तक कप्तान रहे। उन्होंने 1980 से 1982 तक रणजी मैच भी खेले।