लहसुन चोरी करने के शक में युवक को नग्न कर पीटा, फिर Video बना कर किया Viral
मंदसौर
मंदसौर (Mandsaur) की सब्जी मंडी में सोमवार को चौंकाने वाली वारदात हुई. यहां पर लहसुन चोरी करने के शक में किसानों ने एक युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसके कपड़े उतार कर उसको पीटा गया. बात यहीं खत्म नहीं हुई, वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अब पुलिस को मामले की जानकारी मिली है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. जो भी आरोपी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
मंदसौर कृषि उपज मंडी में लहसुन चोरी करने के आरोप में किसानों ने एक युवक को पहले नग्न किया और उसके बाद उसको लोगों ने जमकर पीटा. बाद में उसी हालत में उससे लहसुन की बारियां भी उठवाईं. इस दौरान कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.