लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मिड कैरियर ट्रेनिंग रवाना होंगे 14 IAS

भोपाल
प्रदेश में चुनाव करा रहे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव सहित देशभर में चुनाव कराने जा रहे एमपी के कई आईएएस अधिकारी लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अगले ही महीने मसूरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जाएंगे। मध्यप्रदेश कॉडर के 90 बैच के तीन आईएएस के लिए तो इस प्रशिक्षण का यह आखिरी मौका है, प्रशिक्षण पर नहीं जाने पर उनका प्रमोशन प्रभावित होगा।
लाल बहादुरन शास्त्री राष्टय प्रशासन अकादमी मसूरी में 17 जून से 5 जुलाई के बीच फेज पांच की तेरहवे चरण की आईएएस अफसरों की मिड कैरियर ट्रेनिंग होंने जा रही है। मध्यप्रदेश के चौदह आईएएस अफसर भी इस प्रशिक्षण में जाएंगे।
इस प्रशिक्षण के लिए 90 बैच के एसएन मिश्रा, राजेश राजौरा, अश्विनी राय का नाम भी शामिल है। इन तीनों अफसरों के लिए इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने का आखिरी मौका है। 91 बैच के एमपी के चार अफसर इस प्रशिक्षण में जाएंगे। उन्हें इस प्रशिक्षण के लिए यह दूसरा मौका है। पहले अवसर का लाभ इन अधिकारियों ने नहीं उठाया था। इन अफसरों में मनोज गोविल, अशोक बर्णवाल, मनु श्रीवास्तव, प्रमोद अग्रवाल शामिल है। एमपी कॉडर के 92 बैच के सात आईएएस अफसर इस ट्रेनिंग में जाएंगे।
इनके लिए यह मिड कैरियर ट्रेनिंग का पहला मौका है। इन अफसरों में पंकज अग्रवाल, केसी गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, स्मिता भारद्वाज, वीएल कांताराव, कल्पना श्रीवास्तव, नीलम शमी राव शामिल है। ट्रेनिंग के लिए सभी अधिकारियों को दस मई से 25 मई तक आॅनलाइन पंजीयन कराना है। इन अधिकारियों में से अधिकांश विभिन्न राज्यों में चुनावों के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए है।
सीईओ कांताराव सहित ये अफसर अब चुनाव कराने के बाद प्रशिक्षण पर जाएंगे। एक हफते के लिए इन्हें विदेश प्रशिक्षण पर जाने का मौका भी मिलेगा। तीन हफ्ते का प्रशिक्षण मसूरी में प्रशासन अकादमी में होग।