वर्ल्ड कप 2019: अब तक के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाजों की लिस्ट

वर्ल्ड कप 2019: अब तक के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाजों की लिस्ट

 
नई दिल्ली 

इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप-2019 के 25 मैच हो चुके हैं। न्यू जीलैंड और भारतीय टीम ने जहां अब तक अपने सभी मुकाबले जीते, वहीं, मेजबान इंग्लैंड का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा। इस बार टूर्नमेंट में जो टीम टॉप-4 में रहेंगी, सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी। देखते हैं अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कौन टॉप पर है। 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद आमिर टॉप पर हैं जिन्होंने अब तक 4 मैच खेले और कुल 13 विकेट लिए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क का नंबर आता है जिनके नाम अभी तक 5 मैचों में 13 विकेट हैं। 

इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 5 मैचों में 12 विकेट लिए और वह तीसरे नंबर पर हैं। न्यू जीलैंड के लोकी फर्ग्युसन (4 मैचों में 11 विकेट) और पैट कमिंस (5 मैचों में 11 विकेट) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। 

टॉप-5 गेंदबाज 
खिलाड़ी    मैच    विकेट    5W    टीम
मोहम्मद आमिर    4    13    1    पाकिस्तान
मिशेल स्टार्क    5    13    1    ऑस्ट्रेलिया
जोफ्रा आर्चर    5    12    0    इंग्लैंड
लोकी फर्ग्युसन    4    11    0    न्यू जीलैंड
पैट कमिंस    5    11    0    ऑस्ट्रेलिया

शाकिब हैं रन-वीर
 'रन-वीर' की बात करें तो अभी तक 4 खिलाड़ी 300 के आंकड़े को पार कर चुके हैं। चारों ही खिलाड़ी अलग-अलग टीम से हैं। शाकिब अल हसन लिस्ट में टॉप पर हैं जिन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 4 मैचों में कुल 384 रन बनाए हैं। 
इंग्लैंड के जो रूट दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 5 मैचों में 367 रन (2 शतक और 2 अर्धशतक) बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (5 मैचों में 343 रन) तीसरे और भारत के रोहित शर्मा (3 मैचों में 319 रन) चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 5 मैचों में 281 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। 

टॉप-5 बल्लेबाज 
खिलाड़ी    मैच    रन    100/50    टीम
शाकिब अल हसन    4    384    2/2    बांग्लादेश
जो रूट    5    367    2/2    इंग्लैंड
आरोन फिंच    5    343    1/2    ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा    3    319    2/1    भारत
डेविड वॉर्नर    5    281    1/2    ऑस्ट्रेलिया