विंबलडन: 16वीं बार क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे फेडरर

लंदन
मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर ने 16वीं बार विलंडन क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है। सोमवार को उन्होंने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एड्रियन मानारीनो को सीधे सेटों में 6-0, 7-5, 6-4 से हराया।
आठ बार के चैंपियन फेडरर 53वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे हैं। फेडरर का मुकाबला फ्रांस के गाएल मोन्फिल्स और साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
36 वर्षीय फेडरर का 2017 के यूएस ओपन रनर-अप एंडरसन के खिलाफ 4-0 का रेकॉर्ड है। वहीं मोन्फिल्स के खिलाफ उनका रेकॉर्ड 9-4 है।