विधायक के सामने गिरा जर्जर स्कूल भवन का प्लास्टर

रायपुर
विधायक विकास उपाध्याय मंगलवार सुबह आमापारा प्रायमरी स्कूल का निरीक्षण कर रहे थे, कि वहां की जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिर गया। इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। उन्होंने घटना के बाद परिसर में खाली पड़े प्रायमरी स्कूल भवन (अ)का स्वयं ताला तोडक? वहां बच्चों को स्थानांतरित कराया। वहीं उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से चर्चा कर जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
विधायक पालकों की लगातार शिकायत के बाद आज सुबह आमापारा स्कूल भवन पहुंचे। स्कूल में करीब 70 बच्चे पढ़ते हैं और भवन की जर्जर हालत को देखकर पालक चिंतित थे। वे वहां शिक्षकों के साथ स्कूल भवन की जर्जर हालत को देखकर शिक्षा अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे, कि अचानक वहां का प्लास्टर गिर गया। यह घटना देखकर वे खुद हैरान रह गए। उन्होंने परिसर में जेएनएम योजना से पटवारी प्रशिक्षण के लिए बनाए गए भवन का ताला तोड़ा और बच्चों की जान जोखिम में देखकर उन्हें वहीं पढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं शिक्षा सत्र शुरू होने के दो महीने बाद भी भवनों की मरम्मत न कराने पर नाराजगी भी जताई।