विभागीय परीक्षा 7 जनवरी से 14 जनवरी तक

गरियाबंद 
छत्तीसगढ़ शासन के गृह-सी विभाग द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा आगामी 07 जनवरी से 14 जनवरी 2019 तक रायपुर में आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय (बैरन बाजार) रायपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची नाम, पदनाम, कार्यालय का नाम, यदि आरक्षित श्रेणी के हैं, तो जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा जिस विषय की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उसका उल्लेख करते हुए पूर्ण जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 14 दिसंबर तक संभागायुक्त कार्यालय रायपुर में प्रेषित करें। 

नियत तिथि 14 दिसंबर के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट वॉच तथा किसी भी प्रकार के संचार साधन पूर्णतः प्रतिबंधित है। यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा केन्द्र में कोई संचार साधन लाया जाता है, तो उसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व पूर्णतः अपनी जिम्मेदारी पर मोबाईल या संचार साधन परीक्षा कक्ष के बाहर रखना होगा।