विश्व बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा छत्तीसगढ़ में

विश्व बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा छत्तीसगढ़ में

रायपुर
विश्व बास्केट बॉल प्रतियोगिता अगले वर्ष छत्तीसगढ़ में आयोजित की जायेगी। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री ड़ॉ प्रेमसाह सिंह टेकाम ने आज यहां राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के  पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में यह जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ को वर्ष 2020 में विश्व बास्केट बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।यह प्रतियोगिता राजनांदगांव में 20 से 25 अप्रैल के मध्य प्रस्तावित है। उन्होंने सम्मान कार्यक्रम में खिलाड़ियों को एक करोड़ 20 लाख 88 हजार रूपए की सम्मान राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे।