विसबल दक्षिणी जोन अंतर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू

भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में विशेष सशस्त्र बल दक्षिण जोन अंतर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता आज शुरू हुई। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सातवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल साजिद फरीद शापू ने किया। यह प्रतियोगिता 29 जून तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। सातवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल के सेनानी एवं आयोजन सचिव संतोष सिंह गौर ने बताया कि अंतर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में विशेष सशस्त्र बल की 7 वीं, 23 वीं व 25 वीं वाहिनी भोपाल, 8 वीं वाहिनी छिंदवाड़ा, 9 वीं वाहिनी रीवा, 10 वीं वाहिनी सागर, 35 वीं वाहिनी मंडला और 36 वीं वाहिनी बालाघाट के कुल 508 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 30 जून को आयोजित होगा।