वीआईपी रोड पर शिवराज के काफिले से भिड़े पीछे से आ रहे पूर्व सीएम नाथ का काफिला

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह अचानक भोपाल शहर के दफ्तर और निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने निकले। हालांकि इस दौरान वीआईपी रोड पर एक हादसा हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान वीआईपी रोड पर पौध रोपण को देखने के लिए रुके थे, पीछे से आ रहे पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले की गाड़िया टकरा गर्इं।
सीएम शिवराज सिंह औचक निरीक्षण के लिए सचिव एम सेलवेंद्रन के साथ पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे और लोक सेवा केंद्र में आवेदन करने वालों से पूछा निराकरण के बदले कोई अलग से पैसे नहीं तो नहीं मांगता। सीएम यहां ली जाने वाली फीस से संतुष्ट नहीं थे और इसमें विचार करने की बात उन्होंने कही है। उन्होंने कहा कि चालीस रुपए फीस ठीक है लेकिन आवेदन फार्म के जो पांच रुपए लिए जाते हैं, उस पर विचार करेंगे। इसके बाद कोहेफिजा क्षेत्र में बनाए गए नगर निगम के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कोकता ट्रांसपोर्ट नगर भी पहुंचे।
लोक सेवा केंद्र में एक बुजुर्ग की समस्या जानने के बाद सीएम चौहान ने पहले उसका समाधान कलेक्टर लवानिया से कराया। फिर पूछा कि मुझे जानते हो? इसके बाद बुजुर्ग ने को अपनी और बेटे की दिक्कतों के बारे में बताया। सीएम ने लोक सेवा केंद्र में आवेदन करने वालों के साथ कर्मचारियों से भी सवाल जवाब किए और उन्होंने मूल निवासी जाति प्रमाण पत्र जारी करने की अवधि की जानकारी ली। जाति प्रमाण पत्र एक दिन में जारी हो रहे हैं या नहीं।
सीएम शिवराज सिंह के औचक निरीक्षण को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिखावा करार दिया। कमलनाथ ने कहा इस तरह दिखावे की राजनीति से काम नहीं चलेगा। विकास कार्यों पर ध्यान दें।