वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद भी गरियाबंद में नगर सेना के 42 जवान पॉजिटिव

वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद भी गरियाबंद में नगर सेना के 42 जवान पॉजिटिव

गरियाबंद
नगर सेना के 56 में से 42 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडकंप मचा हुआ है इसलिए कि जवानों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लग चुका था। कल शाम तक की खबर के मुताबिक अभी भी  रिपोर्ट आना बाकी है  गरियाबंद जिले के सढौली में स्थित नगर सेना के कार्यालय में दो दिन के अंतराल में कुल 42 जवान कोरोना पॉजिटिव आए इनमें से 16 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है टीका लगाने के बाद पॉजिटिव हुए केस की संख्या में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जवानों की माने तो 18 मार्च और 18 अप्रैल को उन्हें 2 टीके लग चुके हैं उसके बाद भी अभी कुल 42 जवान कोरोना जांच की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं , जवानों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।