शपथ पत्र भरने में अव्वल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ बिलासपुर

शपथ पत्र भरने में अव्वल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ बिलासपुर

बिलासपुर
 सबसे ज्यादा मतदाता शपथ पत्र भरने को लेकर बिलासपुर जिले ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गुजरात के नर्मदा जिले के नाम था। यह रिकॉर्ड पूर्व कलेक्टर पी.दयानंद के नाम पर बना है।

विधानसभा चुनाव से पहले यह मुहिम मतदाताओं के बीच चलाई गई थी। इस दौरान कुल दो लाख 19 हजार 428 मतदाताओं ने शपथ पत्र भरा था। इसमें चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं ने संकल्प भरा था। इस आंकड़े को विश्व में सबसे बड़ा माना गया है।

मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में शपथ पत्र भरने के लिए जिले के सभी सात विधानसभाओं में कुल 898 केंद्र बनाए गए थे। ये सभी केंद्र सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों और नगर निगम बिलासपुर में बने थे। उनकी निगरानी नोडल ऑफिसरों ने की थी।