शरद पवार बोले- PM बनने की रेस में नहीं हैं राहुल, बताया कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीट

शरद पवार बोले- PM बनने की रेस में नहीं हैं राहुल, बताया कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीट

 
मुंबई   
     
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान जारी है. देश के 20 राज्यों में करीब 14 करोड़ मतदाता अपना वोट आज डालेंगे. एक तरफ मतदान जारी है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. पवार का कहना है कि विपक्ष का पहला लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हराना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं हैं.

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस बार बीजेपी विरोधी पार्टियां ही सरकार बनाएंगी. उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी 100 से अधिक सीटें जीत सकती हैं. चुनाव के बाद बीजेपी विरोधी पार्टियां एक साथ आकर सरकार बनाएंगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया, शरद पवार बोले कि राहुल गांधी पीएम बनने की रेस में नहीं हैं, हमारा फोकस नरेंद्र मोदी को हराने पर है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मनमोहन सिंह जैसे चेहरे को हर किसी ने स्वीकार किया था, उसी तरह इस बार भी कोई ऐसा चेहरा ही प्रधानमंत्री होगा.

जब ये पूछा गया कि प्रधानमंत्री किस पार्टी से हो सकता है तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस या उसकी साथी पार्टी से हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे लेकिन वह सरकार नहीं बना पाएगी.

शरद पवार ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी को एक कमजोर नेता के तौर पर पेश कर रही है, लेकिन अगर वह इतने ही कमजोर हैं तो प्रधानमंत्री और बीजेपी के अन्य नेता अपने हर भाषण में उनके बारे में क्यों जिक्र कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन जैसा कोई शब्द नहीं है, ये सिर्फ बीजेपी की तरफ से उछाला गया है ताकि वोटरों को गुमराह किया जा सके.