'शिवराज' पर भारी 'कमलनाथ', नशे के कारोबार पर कसता जा रहा शिकंजा

'शिवराज' पर भारी 'कमलनाथ', नशे के कारोबार पर कसता जा रहा शिकंजा

भोपाल
नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के मामले में कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार को पछाड़ दिया है. दरअसल, कमलनाथ सरकार ने 7 महीने में जितने तस्करों को पकड़ा और मादक पदार्थों को बरामद किया, उतनी कार्रवाई शिवराज सरकार के कार्यकाल के दौरान नहीं की गई थी. नशे के खिलाफ कमलनाथ सरकार के 7 महीने की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने बीजेपी शासन के सालों की कार्रवाई को आइना दिखाने का काम किया है. सीएम कमलनाथ के एक्शन के बाद मध्यप्रदेश पुलिस और नारकोटिक्स विंग नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पिछले सात महीने के दौरान बड़ी सफलताएं मिलीं हैं.

अवैध मादक पदार्थो मसलन स्मैक, अफीम, गांजा, चरस, डोडा चूरा और नशीली दवाओं के 1867 प्रकरणों में तस्करी में लिप्त 2 हजार 429 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें नारकोटिक्स विंग ने 57 प्रकरणों में पकड़े गए 93 बड़े तस्कर भी शामिल हैं. साथ ही प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जन-जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है. गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि सरकार मध्यप्रदेश को ड्रग्स मुक्त करेगी. ऑपरेशन प्रहार के तहत मादक पदार्थों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.