श्रद्धांजलि देने पहुंचे साधु-संत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM कमलनाथ सहित कई नेता

रासं, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह की स्मृति में ग्राम जैत में आयोजित हो रहे हरिमिलन स्मरण में आज भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए। पिता की स्मृति में आज शिवराज सिंह चौहान ने प्रसादी भंडारा रखा है। शाम को यहां पर श्रद्धांजलि सभा होगी। रात में भजन सुमन मां नर्मदा में दीपदान के साथ होगी। इन कार्यक्रमों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ ही भाजपा के राष्टÑीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, रामलाल, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल हुए। नेताओं के साथ ही जैत में साधु-संत भी पहुंचे। स्वामी ज्ञानानंद तीर्थजी, शंकराचार्य भानुपुरा पीठ के स्वामी रामेश्वर महाराज, रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी राघवानंद, चिन्तय मिशन से अवधेश दीदी, ईश्वरी प्रजापति ब्रम्हकुमारी, साध्वी ज्ञानेश्वरी देवी, स्वामी नरेंद्र गिरी भी हरिमिलन स्मरण में शामिल हुए।