'सर बेन स्टोक्स' को दिग्गजों ने ऐसे किया सलाम, फैन्स ने भी किए मजेदार ट्वीट

'सर बेन स्टोक्स' को दिग्गजों ने ऐसे किया सलाम, फैन्स ने  भी किए मजेदार ट्वीट

लीड्स    
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने नाबाद 135 रन की करिश्माई पारी खेलते हुए इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में रविवार (25 अगस्त) को रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद एक विकेट से हैरतअंगेज से जीत और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी दिला दी। पहली पारी में मात्र 67 रन पर आउट होने वाली इंग्लैंड की टीम ने पांचवें और अंतिम दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 362 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाने वाले हीरो स्टोक्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। सोशल मीडिया पर क्रिकेट दिग्गजों ने बेन स्टोक्स को सैल्यूट किया।

बेन स्टोक्स ने 219 गेंदों पर नाबाद 135 रन की मैच विजयी पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाए। उन्होंने विजयी चौका भी मारा। स्टोक्स ने जैक लीच के साथ 10वें विकेट के लिए 62 गेंदों में 76 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। यह चौथी पारी में लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए आखिरी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस साझेदारी में लीच ने 17 गेंदों पर अविजित एक रन बनाए, जबकि इस साझेदारी में स्टोक्स का योगदान 74 रन का रहा।

सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट दिग्गजों ने भी बेन स्टोक्स अपने-अपने अंदाज में बधाई दी। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, नासिर हुसैन, केविन पीटरसन जैसे दिग्गजों ने स्टोक्स को सलाम किया। इसके साथ ही कुछ फैन्स ने अपने बच्चों का नाम बेन रखने तो किसी ने अपनी बहन की शादी की ख्वाहिश भी जता दी।