सरगुजा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 11 घायल

सरगुजा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 11 घायल

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए है. वहीं गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


मिली जानकारी के मुताबिक सरगजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल शुक्रवार सुबह 6 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम महगांव से श्रद्धालु से भरी पिकअप वाहन रामगढ पहाड़ी चढ़ रही थी. वाहन में इस दौरान 35 से 40 लोग सवार थे. वही रामगढ़ की पहाड़ी को चढ़ते समय 20 श्रद्धालु उतर गए बाकि बचे श्रद्धालु पिकअप वाहन में ही सवार थे. उसी दौरान पिकअप वाहन अनियत्रित होकर 30 फीट खाई में जा गिर गई. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. तो वही गंभीर रूप से 9 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहा इनका इलाज जारी है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि ग्राम महागांव के रहने वाले कलम साय की शादी अभी हाल ही में हुई थी. इसका मन्नत उतारने के लिए सभी लोग परिवार रिश्तेदार सहित पिकअप में सवार होकर रामगढ़ पूजा करने जा रहे थे. इस मामले में उदयपुर पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.