सहकारी समितियों में रखें खाद-बीज की पर्याप्त व्यवस्था

सहकारी समितियों में रखें खाद-बीज की पर्याप्त व्यवस्था

 रायपुर

पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री धनंजय देवांगन ने आज छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) रायपुर के सभाकक्ष में ऋण वितरण, खाद-बीज भंडारण, वितरण के साथ ही ऋण माफी प्रगति, प्र्रमाण पत्र वितरण, धान खरीदी और अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सहकारी समितियों में किसानों को ऋण प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। मानसून शुरू होेते ही किसानों को खेती किसानी का कार्य छोड़कर सहकारी समितियों की लाईन में न लगना पड़े इसके लिए खाद-बीज की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। ऋण माफी में पात्र किसानों को 25 जून तक ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
    पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने समीक्षा बैठक में कहा कि सहकारिता विभाग और सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अधिकारी किसानों के हित में समन्वय से कार्य करें और समिति स्तर पर भ्रमण कर  खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिन समितियों में भंडारण कम है वहां भंडारण करा लें। उन्होंने कहा कि किसान जिस किस्म का बीज बोना चाहता है उसी किस्म का बीज सहकारी समिति में उपलब्ध हो। साथ ही बीज की गुणवत्ता से संबंधित सभी जानकारी किसानों को सहजता से उपलब्ध करायें।
    श्री देवांगन ने कहा कि खरीफ-2018 में जो धान सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदा गया है उसका विपणन संघ के साथ लेखा मिलान पूर्ण करायंे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण के संबंध में किसानों को कठिनाई नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सहकारिता अधिनियम और योजना का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके के होना चाहिए। उन्होंने ऋण वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। समितियों में खाद-बीज मांग के अनुरूप उपलब्ध रहे। किसी भी समिति में जीरो स्टाक नहीं रहना चाहिए। प्रत्येक समिति में न्यूनतम 12 टन यूरिया का भंडारण रहना चाहिए। खाद-बीज उपलब्धता के संबंध में जिला अधिकारी कलेक्टर को साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जहां भंडारण की क्षमता अधिक है वहां आवश्यकता अनुसार खाद का भंडारण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में ज्यादा से ज्यादा सहकारिता की सहभागिता होनी चाहिए।
    समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अल्पकालीन कृषि ऋण खरीफ-2019 में 12 जून की स्थिति में चार हजार करोड़ रूपए के लक्ष्य के विरूद्ध 781 करोड़ 50 लाख रूपए का ऋण दो लाख 51 हजार 691 किसानों को दिया जा चुका है। इसी प्रकार छह लाख 25 हजार मीटरिक टन खाद भंडारण के लक्ष्य के विरूद्ध तीन लाख 33 हजार 508 मीटरिक टन का भंडारण कर एक लाख 43 हजार मीटरिक टन का वितरण  किया गया है। यूरिया के तीन लाख मीटरिक टन भंडारण के लक्ष्य के विरूद्ध एक लाख 43 हजार 214 मीटरिक टन का भंडारण कर 67 हजार 182 मीटरिक टन का वितरण हो चुका है। धान बीज भंडारण लक्ष्य चार लाख 25 हजार 620 क्विंटल के विरूद्ध एक लाख 59 हजार 598 क्विंटल का वितरण किया गया है। इसी प्रकार सोयाबीन के निर्धारित लक्ष्य 15 हजार 465 क्विंटल के विरूद्ध छह हजार 18 क्विंटल का वितरण किया जा चुका है।
    बैठक में प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक(अपेक्स बैंक) श्री एच.के.नागदेव, अपर पंजीयक सहकारिता श्री हितेश दोषी एवं श्री निर्मल टिर्की सहित जिलों से आए  संयुक्त, उप और सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं के साथ में प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी बैंक उपस्थित थे।