सांसद सैनी की रैली में पहुंचे बॉलीवुड कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव, दिया समर्थन

पानीपत
सांसद राजकुमार सैनी ने अपनी नई पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा मंच का ऐलान कर दिया है। सांसद सैनी की नवनिर्मित पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा मंच की रैली आज पानीपत के हुड्डा ग्राऊंड में आयोजित की गई। इस मौके पर बालीवुड की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर करने वाले एक्टर व कॉमेडियन राजपाल यादव भी पहुंचे। राजपाल यादव ने रैली में उमड़े भारी जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने अपना समर्थन राजकुमार सैनी की पार्टी को दिया, वहीं सांसद सैनी की तारीफों के पुल बांधे।

गौरतलब है कि हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का तूफानी दौरा करने के बाद बाद पानीपत के ऐतिहासिक मैदान में कुरुक्षेत्र के सांसद व लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने नई पार्टी के गठन के साथ मोर्चा खोला। सैनी इस रैली के माध्यम से आज अपनी सियासी ताकत दिखाई। रैली के मंच से अपनी पार्टी के गठन का ऐलान करने के बाद सैनी ने हरियाणा की सभी दस संसदीय सीटों के साथ साथ प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे का भी शंखनाद किया।