सामने आई सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 की लॉन्च डेट, गैलेक्सी फोल्ड भी जल्द होगा लॉन्च

सैमसंग के बिग स्क्रीन डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को 10 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। साउथ कोरियन मीडिया यह लॉन्च डेट रिपोर्ट कर रही है और अगर यह सच है तो सैमसंग का यह डिवाइस अगल दो महीने बाद लॉन्च हो सकता है। गैलेक्सी नोट 10 से जुड़ी कई अफवाहें पहले ही सामने आ रही हैं और हाल ही में इसके 360 डिग्री रेंडर्स भी देखने को मिले थे। इससे अलग सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को बेहतर डिजाइन के साथ जुलाई में ही लॉन्च किया जा सकता है। इसी के एक महीने बाद अगस्त में ही यह डिवाइस मार्केट में लाया जा सकता है।
ईटी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 का लॉन्च इवेंट 10 अगस्त को होना वाला है। याद दिला दें, इस सीरीज के पिछले डिवाइस गैलेक्सी नोट 9 को पिछले साल 9 अगस्त को लॉन्च किया गया था और इसकी सेल भी 24 अगस्त से शुरू हो गई थी। ऐसे में अगर सैमसंग इस ट्रेंड को फॉलो करता है तो लॉन्च डेट 10 अगस्त ही होगी और इसके साथ ही यह डिवाइस मार्केट में 25 अगस्त के बाद उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, यह केवल कयास पर आधारित है, ऐसे में लॉन्च के ऑफिशल अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।
गैलेक्सी नोट 10 के दो वेरियंट्स लॉन्च हो सकते हैं, ऐसे लीक्स सामने आए हैं। इस डिवाइस के 'प्रो' वर्जन में प्रेशर सेंसिटिव एज दिए जा सकते हैं और फिजिकल बटन्स को हटाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि गैलेक्सी नोट 10 में डेडिकेटेड बिक्सबाइ बटन नहीं होगा। बीते दिनों सामने आए गैलेक्सी नोट 10 प्रो के लीक्स में कहा गया है कि डिवाइस में 3.5mm जैक मिलेगा और डिस्प्ले पर सेल्फी के लिए होल पंच नॉच दी जा सकती है। डिवाइस के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इन डिवाइसेज की कीमत 1100 से 1200 डॉलर (76,000 से 83,000 रुपये) के बीच हो सकती है।
साउथ कोरिया की ही दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को अगले महीने जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग इसके लिए इसी महीने प्रेस इनवाइट्स भेजने वाला है और फोन मार्केट में जुलाई के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा। गैलेक्सी फोल्ड की पिछली लॉन्च डेट 26 अप्रैल थी लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया था। दरअसल, स्मार्टफोन की शुरुआती रिव्यू यूनिट्स में कई खामियां सामने आई थीं, जिनको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं और यह फोन अब बेहतर डिजाइन के साथ आएगा। कंपनी ने प्री-ऑर्डर में ली रकम भी वापस कर दी थी।