'सिंघम रिटर्न्स' की रिलीज के पूरे हुए 5 साल

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा 'सिंघम रिटर्न्स' की रिलीज के 5 साल पूरे हो गए हैं। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऐक्शन स्टार अजय देवगन लीड रोल में थे। फिल्म की रिलीज के पांच साल पूरे होने पर निर्माताओं ने इसे स्पेशल दिन के रूप में मनाते हुए सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर शेयर इस विडियो में अजय देवगन को 'सबकी उल्टी गिनती चालू' कहते हुए सुना जा सकता है। इसके अलावा इसमें अजय देवगन के ऐक्शन से भरपूर सीन भी हैं।
बता दें कि फिल्म में इस डॉयलॉग ने सभी का काफी मनोरजंन किया था। 'सिंघम रिटर्न्स' 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' का सीक्वल था। यह फिल्म बॉलिवुड में सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है।
'सिंघम रिटर्न्स' में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, अमोल गुप्ते, सोनाली कुलकर्णी, अनुपम खेर, जितेंद्र जोशी प्रमुख भूमिकाओं में थे।