सुखाड़ की समीक्षा करने नवादा पहुंचे मुख्य सचिव, सांसद गिरिराज सिंह ने सौंपा ज्ञापन

नवादा
बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अपनी 3 सदस्यीय टीम के साथ नवादा में सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया. मुख्य सचिव की एक टीम अकबरपुर के बरोहरी गांव का दौरा करने के लिए गई वहीं दूसरी टीम प्रभारी सचिव डॉ प्रतिभा काशीचक एवं तीसरी टीम कृषि विभाग के सचिव सुधीर कुमार के नेतृत्व में पकरीबरावां के दौरे पर निकले.

तीनों टीम की रिपोर्ट आने के बाद नवादा समाहरणालय में अधिकारियों से बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि कम बारिश होने के कारण रोपनी कम हुई है. प्रभावित इलाकों के किसानों को डीजल अनुदान, फसल सहायता योजना, बिजली, नलकूप, नि:शुल्क बीज आदि किसानों को दिया जाएगा. बैठक के दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं जिले के सभी अधिकारी भी उपस्थित थे.

इस दौरान क्षेत्रों में किसानों की समस्या को मुख्य सचिव ने सुना एवं हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. जिला को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने भी मुख्य सचिव दीपक कुमार को दिया. स्थानीय परिसदन में मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. मुख्य सचिव ने उस पर विचार करने और सरकार को समुचित रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया.