सोमवार से ISBT से ही चलेंगी इंदौर और उज्जैन जाने वाली बसें

भोपाल
इंदौर और उज्जैन जाने वाली बसों के सोमवार से एक बार फिर कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से चलने के आसार हैं। यह प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, पिपलानी तिराहा से अयोध्या बायपास होते हुए लालघाटी जाएंगी। इसके बाद हलालपुर से होते हुए उज्जैन और इंदौर तक जाएगी। इससे रोजाना 3 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। अभी इंदौर व उज्जैन तक के लिए बसों का संचालन हलालपुर से होता है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह मसला उठाया गया था।
इंदौर और उज्जैन के लिए हर दिन 3 हजार से अधिक यात्री भोपाल से जाते हैं। अभी हलाल पुर बस स्टैंड से ही यहां के लिए बसें हैं। ऐसे में अधिकांश यात्रियों को हलाल पुर बस स्टैंड पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर कई यात्रियों ने शिकायतें की हैं। इसी को देखते हुए आरटीओ ने इसके विकल्प के रूप में आईएसबीटी को रखा है। इंदौर और उज्जैन के लिए अयोध्या बायपास होते हुए बसें जा सकती हैं। सड़क सुरक्षा समिति ने आरटीओ के इस प्रस्ताव को पास कर दिया है।