स्पूतनिक के टीके को दस दिन में मिल सकती है इस्तेमाल की इजाजत

नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना विषाणु संक्रमण रोधी रूसी टीके स्पूतनिक के लिए हमारे पास आवेदन है और मैं समझता हूं कि सप्ताह या दस दिन के अंदर इसके आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि मॉडर्ना ने अपने टीके के लिए भारत में आवेदन ही नहीं किया और फाइजर ने शुरू में एक बार आवेदन किया था लेकिन जब हमने बताया कि उन्हें हमारे यहां परीक्षण करने होंगे तो उन्होंने अपना आवेदन वापस ले लिया।
हर्षवर्धन ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि रूस में विकसित हुए कोरोना के टीके स्पूतनिक को जल्द ही भारत में आपातकालीन उपयोग की इजाजत मिल सकती है। उन्होंने कहा कि स्पूतनिक ने हमारे यहां आवेदन किया हुआ है और मैं समझता हूं कि सप्ताह या दस दिन में इस टीके को देश में आपातकालीन उपयोग की इजाजत मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास फाइजर और मॉडर्ना ने अपने टीकों के इस्तेमाल का कोई आवेदन नहीं किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फाइजर ने शुरुआत में एक बार हमारे यहां आवेदन किया था लेकिन जब हमने बताया कि टीकों के इस्तेमाल से पहले हमारे देश में परीक्षण करना होगा तो फाइजर ने अपना आवेदन वापस ले लिया और दोबारा आवेदन नहीं किया।