स्वाइन फ्लू को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट की जरूरत नहीं: मंत्री टीएस सिंहदेव

स्वाइन फ्लू को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट की जरूरत नहीं: मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर
छत्तीसगढ़ में पिछले एक महीने में स्वाइन फ्लू से पीड़ित पांच लोगों की मौत हो गई है. इसमें से तीन दुर्ग जिले के हैं. इसके अलावा राजनांदगांव और रायपुर जिले के एक एक मरीज शामिल हैं. दुर्ग में स्वाइन फ्लू के संदिग्धों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बढ़ रही स्वाइन फ्लू की समस्या और मौतों का मामला गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठाया गया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार के अलर्ट की जरूरत नहीं है. मंत्री सिंहदेव ने कहा कि अलर्ट को लेकर लोगों भय फैलता है. स्वाइन फ्लू के फैलने के मूल कारणो का पता लगाया जा रहा है. राजस्थान और दिल्ली में इसका ज्यादा प्रभाव है. प्रदेश में विभाग के अधिकारियों को स्वाइन फ्लू के मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं. स्वाइन फ्लू को लेकर विभाग द्वारा जागरुकता भी फैलायी जा रही है. लोगों को विशेष सावधानी बरतने कहा जा रहा है.

विधानसभा के प्रश्नकाल में गुरुवार को एनीकट निर्माण में भ्र्ष्टाचार और गुणवत्ता के मामले में विपक्षी सदस्यों ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को घेरा. भाजपा के नारायण चंदेल ने जांजगीर चांपा जिले के हसदेव नदी में एनीकेट निर्माण के बारे में जानकारी मांगी. उन्होंने कहा कि इस घटिया एनीकेट के बह जाने से जनता में आक्रोश है. कृषि मंत्री ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, लेकिन इसमे कई अधिकारी सेवनिवृत हो गए हैं. सदस्य ने कहा कि जो अधिकारी बचे हैं उनकी सम्पत्ति जब्त की जानी चाहिए. छोटे अधिकारी पर ही कार्रवाई होती है. बड़े अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है.